NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

खराब मौसम के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा हुई बंद

किन्नौर।19।08।2025

kinnour yatra

किन्नौर: लगातार बारिश, भूस्खलन, धुंध और अनुकूल न होने वाले मौसम के कारण किन्नौर कैलाश यात्रा 2025 के लिए रद्द कर दी गई है। यात्रा मार्ग इस समय अत्यंत जोखिमपूर्ण हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया था। जिला प्रशासन ने तात्कालिक खतरे को देखते हुए और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 34 के तहत इस वर्ष की यात्रा को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया। किन्नौर के जिला उपायुक्त डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से अपील की है कि वे इस वर्ष किन्नौर कैलाश यात्रा के लिए किसी भी तरह की तैयारी न करें और आने वाले निर्देशों का पालन करें।

Scroll to Top