निगुलसरी में 80 मीटर धंसी सड़क की मरम्मत पूरी, सेना-बीआरओ ने दी मदद
किन्नौर जिले के लोगों को बड़ी राहत मिली है। निगुलसरी में भूस्खलन के कारण पिछले आठ दिनों से बंद पड़ा नेशनल हाईवे आखिरकार सोमवार को बहाल हो गया। हाईवे पर करीब 80 मीटर सड़क धंस गई थी, जिसकी मरम्मत का काम लगातार युद्ध स्तर पर चल रहा था।
सड़क बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ सेना और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीमों ने भी मोर्चा संभाला। भारी मशीनरी की मदद से सड़क को दुरुस्त किया गया और वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।
हाईवे बंद रहने से किन्नौर का शेष प्रदेश और देश से संपर्क टूट गया था। इससे जरूरी सामान की आपूर्ति प्रभावित हुई और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब हाईवे खुलने से आवागमन सुचारु हो गया है और लोगों ने राहत की सांस ली है।
प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है।