NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन के सभी टोल प्लाज बंद

अब बिलासपुर में 2 और टोल प्लाज को अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश

बिलासपुर।21।08।2025

forlain

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन (NH-21) की हालत खराब है। सड़क कई जगहों पर अवरुद्ध हो रही है और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। मंडी के बाद अब बिलासपुर जिला प्रशासन ने भी राहत के लिए अहम निर्णय लिया है।

बिलासपुर के जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राहुल कुमार (IAS) ने आदेश जारी करते हुए बलोह और गड़ामोड़ टोल प्लाजा पर एक महीने के लिए टोल टैक्स वसूली को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार पत्थर गिरने और सड़क अवरुद्ध होने के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो गया है और लंबी डाइवर्जन से आम जनता को परेशानी हो रही है।

आदेश में कहा गया है कि जब नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा आंशिक या पूर्ण रूप से बाधित है, ऐसे समय में टोल शुल्क वसूलना जनता के साथ अन्याय होगा। यह आदेश 20 अगस्त 2025 से तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है और एक माह तक प्रभावी रहेगा।

इस निर्णय से आम जनता को भारी राहत मिली है, क्योंकि बारिश और भूस्खलन के चलते यात्रा करना पहले ही जोखिम भरा हो गया है। प्रशासन ने यह कदम लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

Scroll to Top