NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

Prelude – एक नया सफर: कोटशेरा कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी, अरकिन और रूचि बने मिस्टर व मिस फ्रेश

शिमला - 20/08/2025

kotshera

शिमला। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा, शिमला में नए छात्रों के स्वागत के लिए भव्य फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का नाम ‘Prelude – एक नया सफर’ रखा गया था।

फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों ने मॉडलिंग, नृत्य, लोक नाटी, भांगड़ा, फिल्मी गीत और लोक गायन जैसी शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत नशा निवारण पर आधारित नाटक “टूटते ख्वाब जुड़ते रिश्ते” से हुई, जिसने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता मोहिंदर ज़राईक रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोटशेरा कॉलेज के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां मनोरंजक होने के साथ-साथ संस्कृति और अनुशासन से भरी हुई थीं। उन्होंने युवाओं से शिक्षा और रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ़ने की अपील की।

kotshera

फ्रेशर्स पार्टी का सबसे बड़ा आकर्षण मॉडलिंग प्रतियोगिता रही। इसमें 44 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायकों ने आत्मविश्वास और प्रतिभा के आधार पर अरकिन को मिस्टर फ्रेशर और रूचि को मिस फ्रेशर चुना। मिशाल और दमन प्रथम उपविजेता रहे, जबकि कनिष्का और अविक को द्वितीय उपविजेता का स्थान मिला। इसके अलावा पारस को मिस्टर कॉन्फिडेंट, भावना को मिस विवेशस, अंकिता धीमान को मिस स्माइल और अनुज को मिस्टर डैपर का खिताब मिला।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ईशा और समूह ने जोशीला भांगड़ा पेश किया। भास्कर कपिल ने हिमाचली लोकगीत गाकर सभी का दिल जीत लिया। Infinity Folk Band ने पारंपरिक और आधुनिक संगीत का संगम प्रस्तुत किया। निक्शी और सक्षम ने पहाड़ी नाटी कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने कहा कि ‘Prelude’ केवल एक स्वागत समारोह नहीं, बल्कि यह छात्रों की प्रतिभा दिखाने का एक मंच है। उन्होंने आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों की सराहना की।

इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। एनएसएस, एनसीसी और रेंजर-रोवर इकाई के विद्यार्थियों ने अनुशासन और संचालन में सहयोग दिया।

Scroll to Top