कुल्लू सैंज-लारजी सड़क भूस्खलन से बंद, यातायात पूरी तरह ठप
कुल्लू।18।08।2025
जिला कुल्लू की सैंज घाटी को जोड़ने वाली लारजी-सैंज सड़क पर सोमवार सुबह बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जानकारी के अनुसार पागल नाला के पास अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिर गए, जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर भी मलबा सड़क पर आ जाने से हालात और बिगड़ गए हैं। सड़क बंद होने से घाटी के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन और विभागीय टीमें मौके पर पहुंचकर सड़क को बहाल करने में जुटी हैं, लेकिन लगातार मलबा गिरने से काम में दिक्कतें आ रही हैं।