NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कुल्लू के शर्मानी गांव में पहाड़ी दरकी, एक ही परिवार समेत 8 लोग मलबे में दबे

Kullu-Landslide-

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है। कुल्लू जिले के विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत घाटू के शर्मानी गांव में देर रात बड़ा हादसा हुआ। शनिवार देर रात करीब 2 बजे अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ, जिससे एक घर पूरी तरह मलबे में दब गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत कुल आठ लोग दब गए।

जानकारी के अनुसार, अब तक एक शव बरामद कर लिया गया है। तीन घायलों को ग्रामीणों और रेस्क्यू टीमों की मदद से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग पूरी तरह सहमे हुए हैं।

निरमंड के एसडीएम मनमोहन सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि रात को ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। लेकिन लगातार बारिश और पहाड़ी दरकने से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं। फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है।

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे एहतियात बरतें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। क्षेत्र में भारी बारिश के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं और नए भूस्खलन की आशंका भी बनी हुई है।

Scroll to Top