NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

लाहौल घाटी में आपदा: 550 लोग फंसे, राहत कार्य जारी

केलांग/29/08/2025

kelong

लाहौल एवं स्पीति, हिमाचल प्रदेश में 25 से 27 अगस्त 2025 के बीच लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की घटनाएँ सामने आईं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। लेह-मनाली हाईवे (NH-03) समेत कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए और करीब 550 लोग अलग-अलग स्थानों पर फँस गए। जिला प्रशासन ने उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष किरण भड़ाना के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य तेज़ी से शुरू किए।

पहले दिन प्रशासन ने फंसे लोगों को केलांग से पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया, वहीं बाद में महिला मंडल सिस्सू ने लंगर चलाकर यात्रियों और ट्रक चालकों को भोजन दिया। जरूरतमंदों को सूखा राशन, कंबल, रजाई और स्लीपिंग बैग वितरित किए गए। गंभीर रूप से बीमार तीन मरीजों, एक गर्भवती महिला और उनके साथियों को रेस्क्यू कर केलांग अस्पताल पहुँचाया गया और 28 अगस्त को एयरलिफ्ट कर कुल्लू शिफ्ट किया गया। मेडिकल टीम लगातार मरीजों के साथ रही।

प्रशासन ने बताया कि पागल नाला और तेलिंग नाला के बीच 250 से 300 लोग, जिस्पा से स्टिंगरी के बीच 107 वाहनों में 148 यात्री और उदयपुर की ओर 80-90 लोग फंसे थे, जिन्हें भोजन और सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई। कोलकाता से आए 13 छात्र और 4 अध्यापक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस केलांग में सुरक्षित हैं। मूरिंग गाँव से लापता हुए तीन मणिमहेश यात्री भी खोज लिए गए, जिनमें से एक घर लौट चुका है, जबकि बाकी यात्रा आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं, मियार घाटी में फंसे 30-35 गद्दियों को निकालने के लिए विशेष बचाव दल रवाना किया गया है।

बीआरओ और पीडब्ल्यूडी की टीमें दिन-रात सड़क बहाली में जुटी हैं। टेलीकॉम सेवाएँ 27 अगस्त को बहाल हो गईं, जबकि बिजली आपूर्ति 28 अगस्त को शाम 4 बजे पुनः शुरू हो गई। प्रशासन लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों की निगरानी कर रहा है।

उधर, पुलिस ने बताया कि सिस्सू में फंसे व्यक्तियों की सहायता हेतु एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24×7 सक्रिय रहेगा। आपात स्थिति में लोग 7018470723 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

यह प्राकृतिक आपदा लाहौल घाटी में भारी नुकसान का कारण बनी है, लेकिन प्रशासन, स्थानीय संगठनों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत व बचाव कार्य लगातार तेज़ी से जारी हैं।

Scroll to Top