लाहौल से दिल्ली तक हवाई मार्ग से पहुंचेगी ब्रोकली और सब्जियां, बारिश में किसानों को राहत
लाहौल स्पीति/04/09/2025
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और फ्लैश फ्लड ने घाटी के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बाधित हो गई हैं, जिससे किसानों को अपनी सब्जियां और अन्य उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। घाटी के किसान ब्रोकली, आइसबर्ग, मटर और लिलियम जैसे एक्सोटिक उत्पाद उगाते हैं, लेकिन सड़कों के बंद होने के चलते समय पर बाजार तक नहीं पहुंचने से यह सब्जियां खराब हो रही थीं और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था।
किसानों की इस परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है। जिला उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष किरण भड़ाना ने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से विशेष बातचीत कर कार्गो फ्लाइट के माध्यम से सब्जियां दिल्ली और अन्य बड़े बाजारों तक भेजने की व्यवस्था करवाई है। अब लाहौल घाटी से प्रतिदिन करीब 1 से 1.5 टन सब्जियां और फूल लेह एयरपोर्ट से कार्गो फ्लाइट द्वारा भेजे जाएंगे। हालांकि, इसका किराया किसानों को खुद वहन करना होगा।
डीसी किरण भड़ाना ने बताया कि भारी मानसून से बाधित सड़कों के कारण किसानों का व्यापार प्रभावित हो रहा था, लेकिन अब हवाई मार्ग से उनके उत्पाद समय पर बाजार तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि घाटी के सभी किसान अपने उत्पाद भिजवाने के लिए जिला प्रशासन और सहायक पंजीयक सहकारी सभाओं से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन किसानों और आम जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है।
जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। साथ ही खराब मौसम को देखते हुए उन्हें विशेष सतर्कता बरतने की भी सलाह दी गई है। इस नई पहल से किसानों की आय को सहारा मिलेगा और लाहौल की ब्रोकली व अन्य सब्जियां दिल्ली समेत बड़े शहरों तक पहुंच पाएंगी।