NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

माँ का अपमान, लोकतंत्र पर कलंक : भाजपा प्रवक्ता राकेश जमवाल का कांग्रेस–आरजेडी पर बड़ा हमला

गाली की राजनीति में फंसी कांग्रेस, जनता देगी करारा जवाब – जमवाल

धर्मशाला/29/08/2025

rakesh jamwak

धर्मशाला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और सुंदरनगर से विधायक राकेश जमवाल ने दरभंगा में कांग्रेस और आरजेडी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए अपमानजनक शब्दों के प्रयोग को लोकतंत्र पर गहरा कलंक और देश की संस्कृति पर हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि हर माँ और हर बेटे का अपमान है, जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा।

जमवाल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह गाली और अभद्रता की राजनीति में उतर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुद्दों पर बात करने की बजाय आरजेडी के साथ मिलकर प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत माताजी का अपमान कर रही है। यह कृत्य भारतीय लोकतंत्र की आत्मा को छलनी करने वाला और सार्वजनिक जीवन की सारी मर्यादाओं को तोड़ने वाला है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को यह पच नहीं रहा कि एक गरीब माँ का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा है और भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर चुका है। वंशवाद की राजनीति से ग्रस्त कांग्रेस अब नफरत और गाली-गलौज की भाषा का सहारा ले रही है। जमवाल ने कहा कि मोदी जी के खिलाफ कांग्रेस की नफरत इतनी गहरी हो चुकी है कि वे मृत माताओं का भी अपमान करने से पीछे नहीं हट रहे।

उन्होंने याद दिलाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक कांग्रेस लगातार मोदी जी के खिलाफ षड्यंत्र रचती आई है, लेकिन इस बार उसने लोकतांत्रिक मर्यादा और संस्कार की सारी सीमाएँ पार कर दी हैं। यह कदम न केवल प्रधानमंत्री के खिलाफ, बल्कि देश की मातृशक्ति के खिलाफ भी है।

जमवाल ने कहा कि भाजपा इस शर्मनाक बयानबाजी को केवल प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि पूरे भारत का अपमान मानती है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस और आरजेडी को करारा जवाब देगी और यह साबित करेगी कि भारत सेवा और विकास की राजनीति को स्वीकार करता है, गाली-गलौज की राजनीति को नहीं।

अंत में उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का असली चेहरा पूरे देश के सामने आ चुका है। “माँ का अपमान, कांग्रेस की पहचान” बन चुका है और आने वाली पीढ़ियाँ कांग्रेस की इस गलीज राजनीति को कभी नहीं भूलेंगी।

Scroll to Top