NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

जान पर खेल गई कमला दो माह के शिशु के टीकाकरण के लिए लांघा उफनता नाला

सराज।23।08।2025

kamla

सराज। बरसात का मौसम पहाड़ी इलाकों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है। सराज क्षेत्र में तमाम नदियां और नाले उफान पर हैं। हालात यह हैं कि कई पुल और रास्ते बह गए हैं, जिसके चलते लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी-नालों को पार करना पड़ रहा है।

ऐसे ही हालात के बीच स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला ने अदम्य साहस का परिचय दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुधार में तैनात स्वास्थ कार्यकर्ता कमला देवी ने हुरंग गांव में दो माह के शिशु का टीकाकरण करने के लिए वह अपने कर्तव्य निभाने पहुँचीं। लेकिन वहां तक पहुँचने के लिए उन्हें उफनती खड्ड को पार करना पड़ा। कमला ने जान की परवाह किए बिना पत्थरों का सहारा लिया और टार्जन के अंदाज़ में छलांग लगाकर खड्ड पार की। यह नजारा जिसने भी देखा, कुछ पल के लिए उसकी सांसें थम गईं।

इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। कमला की इस निष्ठा और जिम्मेदारी निभाने की भावना को देखकर लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं।

बीएमओ पधर डॉ. संजय गुप्ता ने जानकारी दी कि गोहर, सराज और अन्य क्षेत्रों में 18 अगस्त से लगातार भारी बारिश हो रही है। नतीजतन कई पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गए हैं। लोगों का आवागमन प्रभावित है। ऐसे में स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला ने जिस साहस का परिचय दिया, वह अनुकरणीय है।

गाँव के लोगों का कहना है कि अगर कमला जोखिम न उठातीं तो बच्चे का टीकाकरण समय पर नहीं हो पाता। कमला ने कर्तव्यनिष्ठा का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए यह साबित कर दिया कि सेवा भाव सबसे बड़ा धर्म है।

Scroll to Top