मनाली में ब्यास की लहरों में समाया 1 रेस्टोरेंट और 4 दुकानें, हाईवे पर भी असर
मनाली। हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में देर रात ब्यास नदी की उफनती लहरों ने तबाही मचा दी। बाहंग क्षेत्र में तेज बहाव की चपेट में आकर एक रेस्टोरेंट और चार दुकानें नदी में बह गईं। लगातार हो रही भारी बारिश से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और पानी आलू ग्राउंड से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंच गया।
हालात गंभीर होते देख प्रशासन ने रातों-रात बाहंग और आलू ग्राउंड इलाकों को खाली करवाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हाईवे और यातायात पर असर
भारी बारिश और ब्यास नदी के उफान ने मनाली-लेह हाईवे को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। ग्रीन टैक्स बैरियर के पास सड़क धंस गई, जबकि बिंदु ढांक पर हाईवे का हिस्सा नदी की लहरों में बह गया।
प्रशासन के अनुसार, प्रदेशभर में जगह-जगह भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाओं से 750 से अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं। लगातार बारिश और नदी का उफान स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए खतरे की स्थिति पैदा कर रहा है।