NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

देवस्थलों को पिकनिक स्पॉट बनाने पर मंडी में बवाल, देव समाज ने जताई आपत्ति

सरव देवता सेवा समिति मंडी की बैठक में बड़ा प्रस्ताव, मंदिरों के 3KM दायरे में सड़क निर्माण पर रोक की मांग

mandi

मंडी | धार्मिक स्थलों की पवित्रता को लेकर हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में देव समाज में गहरी चिंता जताई गई है। शनिवार को सरव देवता सेवा समिति, मंडी की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले भर के देव प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में मंदिरों को पिकनिक स्पॉट में बदलने की कोशिशों पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई।

देव समाज का विरोध – “आस्था के साथ खिलवाड़

बैठक में उपस्थित देवता कमेटियों ने स्पष्ट किया कि मंदिर केवल पूजा और आध्यात्मिक शांति का केंद्र हैं, न कि पर्यटक स्थलों की तरह उपयोग किए जाने वाले पिकनिक स्पॉट। समिति का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से न सिर्फ मंदिरों की पवित्रता और धार्मिक महत्व को ठेस पहुंचेगी, बल्कि इससे देव संस्कृति पर भी खतरा मंडराने लगेगा।

3 किलोमीटर दायरे में सड़क निर्माण पर रोक का प्रस्ताव
देव समाज ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि किसी भी मंदिर से तीन किलोमीटर की परिधि में कोई नई सड़क निर्माण न हो। उनका मानना है कि सड़क बनने से आम लोगों और पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे भीड़, शोर-शराबा और अनावश्यक गतिविधियां मंदिरों के शांत वातावरण को प्रभावित करेंगी।

प्राकृतिक आपदाओं और पर्यावरण संतुलन की भी चिंता

बैठक में देव समाज ने यह भी चिंता जाहिर की कि मंदिरों के आसपास बढ़ती मानवीय गतिविधियां और अव्यवस्थित पर्यटन से न सिर्फ आस्था को चोट पहुंचेगी, बल्कि यह प्राकृतिक आपदाओं को भी न्योता दे सकता है। उनका कहना है कि इससे पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ सकता है, खासकर पहाड़ी इलाकों में।

विकास बनाम आस्था – प्रशासन के सामने नई चुनौती

यह प्रस्ताव सामने आने के बाद मंडी में विकास बनाम आस्था की बहस छिड़ गई है। एक ओर, सरकार और प्रशासन सड़क और पर्यटन को विकास का अहम हिस्सा मानते हैं, वहीं दूसरी ओर देव समाज का कहना है कि यह विकास धार्मिक परंपराओं की कीमत पर नहीं होना चाहिए।

Scroll to Top