मंडी में नशा नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई: चिट्टे का सप्लायर नीरज शर्मा छठी बार गिरफ्तार
मंडी/13/09/2025
मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। नेरचौक के टरोह निवासी कुख्यात चिट्टा सप्लायर नीरज शर्मा को पुलिस ने उसके घर से छठी बार चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने जब उसके घर पर दबिश दी, तो कमरे में धर्मपुर की रहने वाली एक लड़की भी मिली, जो नशे की आदी बताई जा रही है। पुलिस ने लड़की को पहली बार चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात बल्ह पुलिस ने गांव वालों की मदद से आरोपी नीरज शर्मा के घर दबिश दी। इस दौरान एसएचओ बल्ह संजय कुमार, हैड कांस्टेबल रामचंद्र, हैड कांस्टेबल मनु राणा, कॉन्स्टेबल राजकुमार और गृह रक्षक सावित्री देवी शामिल रहे। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।
ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि नीरज शर्मा को पुलिस बार-बार गिरफ्तार करती है और फिर छोड़ देती है। लोगों का कहना है कि आरोपी दिन के समय कभी घर से बाहर नहीं निकलता और रात को ही बाहर निकलकर नशे का कारोबार करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि अब आरोपी और उसके नेटवर्क ने गांवों को नशे की सप्लाई का नया ठिकाना बना लिया है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
एसएचओ बल्ह संजय कुमार ने बताया कि नीरज शर्मा के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। आरोपी को पहले भी 5 बार गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन वह हर बार छूटकर नशे का कारोबार शुरू कर देता है। इस बार आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह गिरफ्तारी एक बार फिर इस बात को उजागर करती है कि मंडी और आसपास के क्षेत्रों में नशे का जाल गहराई तक फैला हुआ है। स्थानीय लोग चाहते हैं कि नशे के इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस और प्रशासन और ज्यादा सख्ती बरते।