NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

मंडी में 18 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

मंडी। 17|08|2025

school collage closed

मंडी। जिला मंडी के सदर उपमंडल में भारी बारिश और लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों की आवाजाही असुरक्षित मानी गई है। इस कारण उपमंडलाधिकारी सदर रूपिंदर कौर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34(A) के तहत आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार 18 अगस्त 2025 को उपमंडल सदर के सभी स्कूल, डाइट, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी संस्थानों के प्रधानाचार्य और प्रधान अध्यापक यह सुनिश्चित करेंगे कि आदेश का कड़ाई से पालन हो।

Scroll to Top