NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

मंडी-वनाला लैंडस्लाइड पर कंगना का पोस्ट सुर्खियों में, DC ने खंडन किया विक्रमादित्य ने कसा तंज

मंडी/29/08/2025

kagna vikarm

बुधवार रात मंडी जिले के बनाला में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर बड़ा भूस्खलन हुआ। पूरा पहाड़ सड़क पर आ गिरा और नेशनल हाईवे बंद हो गया। हादसे के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल गईं कि कई वाहन और लोग मलबे में दब गए हैं। इन्हीं खबरों के बीच गुरुवार सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसे "भीषण हादसा" बताया और लिखा कि कई लोग और वाहन मलबे में दबे होने की आशंका है। कंगना ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और प्रशासन से लगातार संपर्क में रहने की बात कही।

twit

कंगना का यह पोस्ट प्रदेशभर में चर्चाओं का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं, वहीं कांग्रेस नेता और मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद का पद बहुत जिम्मेदारी का पद होता है और बिना पुष्टि के ऐसे बयान जनता में दहशत फैलाते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “मोहतरमा को चाहिए कि बयान देने से पहले पूरी जानकारी हासिल करें, यह समय राजनीति करने का नहीं है।”

v teiet

कंगना के पोस्ट के कुछ घंटे बाद ही मंडी के डीसी अपूर्व देवगन ने स्पष्ट किया कि “बनाला लैंडस्लाइड में किसी भी गाड़ी और व्यक्ति के चपेट में आने की कोई एविडेंस नहीं है। नेशनल हाईवे से मलबा हटाया जा रहा है।” यानी हादसे में किसी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कंगना के बयान विवाद में आए हों। हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि हिमाचल को केंद्र से 2200 करोड़ रुपये का राहत फंड मिला है, लेकिन राज्य सरकार के अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया। हालांकि हिमाचल बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस राहत फंड को लेकर जानकारी साझा की थी और कंगना की बाइट भी शेयर की थी।

कुल मिलाकर, बनाला लैंडस्लाइड को लेकर कंगना रनौत का पोस्ट न सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी बहस का मुद्दा बन गया है। जहां कंगना ने संवेदना प्रकट की, वहीं प्रशासन ने जनहानि से जुड़ी खबरों को खारिज कर दिया और विक्रमादित्य सिंह ने सांसद को जिम्मेदारी से बयान देने की नसीहत दी।

Scroll to Top