NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

मणिमहेश यात्रा में फिर दर्दनाक हादसा: भूस्खलन की चपेट में आए दो श्रद्धालुओं की मौत, अब तक 7 तीर्थयात्री गंवा चुके जान

चंबा । 17।08।2025

manimahesh image

चंबा: पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को हडसर-मणिमहेश पैदल मार्ग पर सुंदरासी के पास भूस्खलन की चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पंजाब के जिला होशियारपुर निवासी सरवन सिंह और एक अन्य तीर्थयात्री के रूप में हुई है। दोनों श्रद्धालु मणिमहेश डल में पवित्र स्नान कर लौट रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी दरकने से मलबे और पत्थरों की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम तुरंत हरकत में आई और शवों को भरमौर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। रात तक शव उपमंडल मुख्यालय पहुंचाए जाने की उम्मीद है, जिसके बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि हडसर-मणिमहेश मार्ग पर सुबह हुए भूस्खलन में दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक सात श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें तीन श्रद्धालु भूस्खलन, एक श्रद्धालु सांस लेने में तकलीफ और चंबा-भरमौर एनएच पर कार के रावी नदी में गिरने से पंजाब के तीन श्रद्धालु शामिल हैं। श्रद्धालुओं की लगातार हो रही मौतों से इलाके में शोक की लहर है और प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Scroll to Top