मणिमहेश यात्रा में तबाही: 4 श्रद्धालुओं के शव भरमौर लाए गए, 64 की मौत, 46 अब भी लापता
राजस्थान, पंजाब और यूपी के श्रद्धालु हादसे का शिकार; सेना के हेलीकॉप्टर से जारी रेस्क्यू, 100 से ज्यादा लोग अब भी फंसे
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा के दौरान आई आपदा लगातार भयावह रूप ले रही है। भरमौर के कुंगती ट्रैक पर फंसे 4 श्रद्धालुओं के शव आखिरकार शुक्रवार देर रात सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से भरमौर लाए गए। मृतकों में राजस्थान श्रीगंगानगर के अजय तंवर और हर्षित तंवर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के सागर तथा पंजाब पठानकोट के मनोज शामिल हैं।
वहीं, सेना ने आज सुबह भरमौर में फंसे 50 श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित चंबा पहुंचाया और दिनभर रेस्क्यू अभियान जारी रहेगा। सड़कें बंद होने से अभी भी 100 से ज्यादा लोग भरमौर में फंसे हुए हैं जिन्हें हेलीकॉप्टर से निकाला जाएगा। उधर, कुल्लू के अखाड़ा बाजार में हुए भूस्खलन से दबे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जबकि एनडीआरएफ की टीम अभी भी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रही है।
प्रदेश में इस मानसून सीजन के दौरान बाढ़, लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाओं में अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है और 46 लोग लापता हैं। कुल मिलाकर 110 लोग प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि हालात बेहद गंभीर हैं और लापता लोगों के जीवित बचने की संभावना बेहद कम है।