NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

मणिमहेश यात्रा के लिए हेली टैक्सी 9 अगस्त से शुरू होगी

एक तरफ का 3500 रुपए किराया तय

heli taxi

भगवान शंकर के पवित्र स्थान मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को 9 अगस्त से भरमौर से गौरीकुंड तक हेली टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है, जो 31 अगस्त तक जारी रहेगी। इस सेवा से खासकर बुजुर्ग और असमर्थ श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। हेली टैक्सी सेवा का एक तरफ का किराया करीब 3,500 रुपये निर्धारित किया गया है। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को दो हेली टैक्सियां भरमौर पहुंच चुकी हैं।

उपमंडलाधिकारी एवं मणिमहेश न्यास के सचिव अभिषेक मित्तल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेली सेवा की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा प्रबंधन को लेकर सभी इंतजाम मुकम्मल कर लिए गए हैं। श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ लेकर भरमौर से सीधा गौरीकुंड पहुंच सकेंगे, जिससे कठिन चढ़ाई से बचते हुए मणिमहेश झील की यात्रा को आसान बनाया जा सकेगा।

Scroll to Top