मणिमहेश यात्रा में श्रद्धा की कमी, खुलेआम शराब पीते हुए लोग, आपदा को दी दावत
बनीखेत/30/08/2025
बनीखेत:
भगवान भोलेनाथ की पवित्र मणिमहेश यात्रा को लेकर गहरी आस्था रखने वाले तेज राम ने यात्रा के दौरान देखे गए कड़वे अनुभव साझा किए। अपनी 9वीं मणिमहेश यात्रा से लौटे तेज राम ने बताया कि इस बार श्रद्धा और अनुशासन की जगह लापरवाही, शराबखोरी और अशांति ने ले ली थी। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने लोगों को खुलेआम शराब पीते और हंगामा करते देखा, जो इस पवित्र यात्रा की गरिमा के विपरीत था।
तेज राम, जो कि 63 वर्षीय निवासी हैं, ने कहा कि वह इस बार 14वीं बार मणिमहेश यात्रा पर पैदल निकले थे। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को उन्होंने शिव कुंड में डुबकी लगाई और 23 अगस्त से ही भारी बारिश शुरू हो गई, जिसने आगे चलकर आपदा का रूप ले लिया।
तेज राम का कहना है कि लोग इस यात्रा को श्रद्धा के बजाय पर्यटन या मौज-मस्ती का जरिया मान रहे हैं। उनका कहना है, “जब लोग भगवान की यात्रा को न समझकर सिर्फ घूमने और पीने के लिए आएंगे, तो आपदा आनी ही है।”
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग शराब के नशे में ऊधम मचाते नजर आए, जिससे वहां का माहौल पूरी तरह से अशुद्ध हो गया। तेज राम ने यात्रा के आयोजकों और प्रशासन से अपील की कि इस यात्रा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए सख्त नियम और निगरानी की आवश्यकता है।