NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने RPSC से दिया इस्तीफा, SI भर्ती विवाद के बीच लिया फैसला

manju_sharma

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य और कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में हुई सब-इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणियों के बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को भेजे इस्तीफे में मंजू शर्मा ने लिखा कि उनके खिलाफ किसी भी पुलिस थाने या जांच एजेंसी में कोई मामला लंबित नहीं है, न ही उन्हें कभी किसी प्रकरण में आरोपी बनाया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने कामकाजी और निजी जीवन में पारदर्शिता और ईमानदारी को प्राथमिकता दी है।

मंजू शर्मा ने इस्तीफे में उल्लेख किया—

हाल ही में एक भर्ती प्रक्रिया में उठे विवाद के कारण मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और पूरे आयोग की गरिमा प्रभावित हुई है। सार्वजनिक जीवन में शुचिता को सर्वोपरि मानते हुए मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

Scroll to Top