NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

आपदा में हिमाचल का हाथ थामने के लिए मोदी जी का आभार: अनुराग सिंह ठाकुर

anurag thakur

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को “हिमाचल के ज़ख्मों पर मरहम” बताया और आपदा में हिमाचल का साथ देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह है। मोदी जी हमेशा हिमाचल के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। आज प्रधानमंत्री जी द्वारा गगल एयरपोर्ट पर बाढ़ प्रभावितों से मिलकर उनका दुःख साझा करना और अपनी संवेदनाएँ प्रकट करना आपदा पीड़ितों के मनोबल को बढ़ाएगा।

प्रधानमंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना देवभूमि हिमाचल के प्रति उनके अगाध प्रेम का परिचायक है। मोदी जी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों को ढाँढस बँधाया और इस कठिन घड़ी में हिमाचल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का भरोसा दिलाया।

अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी हिमाचलवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आपदा में उनका साथ हिमाचल के लिए एक बड़ा संबल है।

Scroll to Top