हिमाचल के टैक्सी चालक की हत्या,जैशे ए मोहम्मद के तीन आतंकी गिरफ्तार
चंडीगढ़/मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर के रहने वाले ओला टैक्सी ड्राइवर अनिल कुमार (27) की हत्या कर दी गई है। अनिल 29 अगस्त को मोहाली के नयागांव से अचानक लापता हो गए थे। मंगलवार को उनका शव मोहाली एयरपोर्ट के पास बरामद किया गया।
पंजाब पुलिस ने इस मामले में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े जम्मू-कश्मीर के तीन आतंकियों को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतक की स्विफ्ट डिजायर टैक्सी और हत्या में इस्तेमाल .32 बोर की पिस्तौल भी बरामद कर ली है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों ने खरड़ से कैब बुक की थी। इसके बाद अनिल का फोन अचानक बंद हो गया। पूछताछ में आरोपियों ने विवाद के बाद गोली मारकर हत्या करने और शव मोहाली इलाके में ठिकाने लगाने की बात स्वीकार की।
गौरतलब है कि आरोपी साहिल बशीर पहले से ही यूएपीए और आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित था। उसका भाई भी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार हो चुका है। दोनों को आतंकी संगठन के ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में पहचाना गया है।
इस पूरे मामले को हिमाचल विधानसभा में भी उठाया गया था। जोगिंद्रनगर से विधायक प्रकाश राणा ने बताया था कि अनिल 29 अगस्त की रात पत्नी से फोन पर बात करने के बाद से लापता था और केस दर्ज करने में देरी हुई।