NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

भारी बारिश से नाहन में भारी नुकसान: बिंदल

नाहन - 20/08/2025

rajiv

नाहन। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि 17 अगस्त की मध्य रात्रि और 18 अगस्त की प्रातःकालीन मूसलाधार बारिश के कारण नाहन विधानसभा क्षेत्र के मातर पंचायत के अगड़ीवाला गांव में भारी तबाही हुई। इस आपदा में गरीबों के 8 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए और 13 परिवारों के घर गिरने की कगार पर पहुंच गए। इन 8 घरों में एक घर नलका गांव का है और 7 घर अगड़ीवाला के हैं और जो 13 घर हैं वो अगड़ीवाला की अनुसूचित बस्ती के हैं जो गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं। 3 गरीबों की लगभग सारी जमीन बह गई है और 36 लोग घर छोड़कर हरिपुर खोल की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में रहने को मजबूर हो गए हैं।

बारिश निरंतर जारी है और आगे भी नुकसान की और संभावनाएं बनी हुई है। प्रशासन ने मौके का निरीक्षण इत्यादि तो किया है परन्तु राहत के तौर पर जो कुछ प्राप्त हुआ है वो न के बराबर है। ज्ञात रहे कि मातर पंचायत ऐसी पंचायत हैं जो पूरी तरह खोलों में (नदी-नालो में) बसी हुई है और लगातार जान माल का खतरा बना हुआ है।

डाॅ. बिन्दल ने कहा कि सामाजिक तौर पर विस्थापित परिवारों को छोटा-मोटा जीवन उपयोगी सामान हमारे द्वारा दिया गया है परन्तु इन सभी परिवारों को 7 लाख रू0 प्रति परिवार की मदद सरकार द्वारा दी जानी नितांत आवश्यक है। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी है जिनकी जमीने भी चली गई, उन लोगों को भूमि का प्रावधान करने की सख्त जरूरत है। डाॅ. बिन्दल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन अति शीघ्र पीडि़त परिवारों को संबंधित राशि उपलब्ध कराये।

Scroll to Top