NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

नैनगाहर-चौखंग गाँव में बाढ़ से भारी नुकसान, सरकार के दावे हवा-हवाई: मार्कण्डेय

हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित चौखंग नैनगाहर गाँव का दौरा करने पहुंचे मार्कण्डेय ने कहा कि घाटी के लोग अभी भी इस आपदा के डर से उबर नहीं पाए हैं। सरकार की ओर से किए जा रहे राहत और पुनर्वास के दावे केवल कागजों और सोशल मीडिया तक सीमित हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि बाढ़ का मलबा लोगों के खेतों में भर गया है जिससे आलू, गोभी और प्याज जैसी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। गरीब किसान अब खाने और जीवनयापन को लेकर संकट में हैं।

स्थानीय विधायक का दौरा सिर्फ दिखावा

मार्कण्डेय ने कहा कि स्थानीय विधायक और प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा जरूर किया, लेकिन उनका यह दौरा महज़ औपचारिकता और सोशल मीडिया तक ही सिमट कर रह गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़कों की हालत जर्जर है, लिंक रोड पूरी तरह से टूट चुका है और नदी का पानी सड़क से बह रहा है, लेकिन एक भी लेबर मौके पर काम करता नहीं दिख रहा।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि, “विधायक को लोगों की समस्या की चिंता नहीं है, वे नाच-गाने में मस्त हैं।”

तुरंत मिले फौरी राहत

मार्कण्डेय ने मांग की कि प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को तुरंत फौरी राहत पहुंचाई जाए। साथ ही, नुकसान का सही आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।

Scroll to Top