NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

नेपाल में भारतीय बस पर हमला, यात्रियों को एयरलिफ्ट कर लाया गया दिल्ली

nepal attack

नेपाल में पिछले कई दिनों से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच भारतीय यात्रियों पर बड़ा हमला हुआ। गुरुवार को काठमांडू के पास उपद्रवियों ने भारतीय श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर हमला कर दिया। पहले बस पर पत्थरबाजी की गई और फिर यात्रियों के मोबाइल फोन, कीमती सामान और नकदी लूट ली गई। इस दौरान बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कम से कम आठ यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।

सूत्रों के मुताबिक, यह बस उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की थी और सभी यात्री नेपाल में दर्शन कर भारत लौट रहे थे। अचानक हुए हमले के बाद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए नेपाल सेना और सुरक्षाबलों ने उन्हें रेस्क्यू किया और भारतीय दूतावास की मदद से सभी यात्रियों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया। बस ड्राइवर ने बताया कि उपद्रवियों ने हमला इतना तेज किया कि उन्होंने बस का कोई भी शीशा सलामत नहीं छोड़ा।

नेपाल में हालात अभी भी बिगड़े हुए हैं और लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। भारतीय दूतावास ने नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें। भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की नेपाल सीमा से सटे जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

इसी बीच नेपाल की जेलों से फरार हुए करीब 60 कैदियों को भारत में घुसने से पहले एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने पकड़ लिया। सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर गश्त बढ़ा दी है और नेपाल से लगे इलाकों में सख्त निगरानी रखी जा रही है।

नेपाल में उपजे हालात ने भारत में चिंता बढ़ा दी है। सरकार लगातार भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेपाल प्रशासन से संपर्क बनाए हुए है।

Scroll to Top