NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

नेपाल हिंसा: अब तक 31 मौतें, कर्फ्यू तीसरे दिन भी जारी, सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री

काठमांडू/11/09/2025

nepal carfeu

नेपाल की राजधानी काठमांडू में बीते कुछ दिनों से उग्र होते हालात के बीच देशभर में अशांति और हिंसा का माहौल है। सोशल मीडिया पर बैन, राजनीतिक अस्थिरता और भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं के बड़े विरोध प्रदर्शन के बाद हालात बेकाबू हो गए। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़पों में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हालात को काबू में रखने के लिए सेना ने राजधानी सहित कई इलाकों में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रखा है।

हिंसा की शुरुआत 4 सितंबर को उस समय हुई जब सरकार ने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), यूट्यूब समेत 20 से अधिक वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया। इसके विरोध में 8 सितंबर को हजारों युवा सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख सेना को मोर्चा संभालना पड़ा और पूरे देश में नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया।

इस बीच नेपाल में अंतरिम सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। सेना मुख्यालय में Gen-Z और अफसरों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश और भ्रष्टाचार विरोधी छवि वाली सुषीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने का फैसला किया गया है। उन्हें Gen-Z और काठमांडू के मेयर बालेन शाह का भी समर्थन प्राप्त है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्की अस्थायी रूप से प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालेंगी, जबकि अगला चुनाव बालेन शाह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

नेपाल के संविधान में अंतरिम सरकार का स्पष्ट प्रावधान नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि 6 महीने के भीतर चुनाव कराने के लिए ऐसी सरकार बनाई जा सकती है। अब देश में जल्द ही चुनाव की घोषणा होने की संभावना है।

krki
Scroll to Top