NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

नेपाल की पीएम सुशीला कार्की के पति का 52 साल पुराना प्लेन हाईजैक कांड सामने आया

PM NEPAL

नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री और पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से शपथ ली। 73 वर्षीय सुशीला कार्की अगले छह महीनों तक अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी। उनका जन्म बिराटनगर में हुआ और उनका परिवार नेपाली कांग्रेस के संस्थापक बीपी कोइराला से गहरा नाता रखता है।

हालांकि सुशीला कार्की की छवि साफ-सुथरी रही है, लेकिन उनके पति दुर्गा प्रसाद सुबेदी का अतीत विवादास्पद रहा है। उनका नाम 52 साल पहले हुए नेपाल के पहले प्लेन हाईजैक कांड में सामने आया था। यह घटना 10 जून 1973 की है, जब विराटनगर से काठमांडू जा रहे रॉयल नेपाल एयरलाइंस के ट्विन ओटर विमान को हाईजैक कर लिया गया। विमान में सरकारी धन के 30 लाख रुपये थे और यात्री भी सवार थे, जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री माला सिन्हा और नेपाल के अभिनेता दंपत्ति सीपी लोहानी शामिल थे।

हाईजैक की योजना नेपाली कांग्रेस के नेता गिरिजा प्रसाद कोइराला ने बनाई थी। सुबेदी, नागेंद्र धुंगेल और बसंत भट्टाराई ने विमान को हाईजैक किया और पायलट को बिहार के फारबिसगंज में उतरने के लिए मजबूर किया। हाईजैकर्स ने केवल तीन बक्सों में रखे सरकारी धन को लिया और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इसके बाद विमान फिर से उड़ान भर गया और धन को सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग पहुंचाया गया। एक साल के भीतर धुंगेल को छोड़कर समूह के सभी सदस्यों को भारत में गिरफ्तार किया गया और उन्हें दो साल की जेल हुई। 1975 के आपातकाल के दौरान उन्हें रिहा कर दिया गया।

सुबेदी और सुशीला कार्की की मुलाकात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हुई थी, जब सुशीला वहां पढ़ाई कर रही थीं। इस हाईजैक कांड के बावजूद सुशीला कार्की ने न्यायपालिका में अपनी छवि मजबूत बनाई और अब नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बन चुकी हैं।


Scroll to Top