NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

राजकीय महाविद्यालय संजौली की एनएसएस इकाई ने शुरू की ‘अन्न संजीवनी पहल’

sanjauli

शिमला | राजकीय महाविद्यालय संजौली की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने समाज सेवा की दिशा में एक नई पहल करते हुए "अन्न संजीवनी अभियान" की शुरुआत की। इस पहल के तहत कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में कैंप लगाकर अन्न और वित्तीय सहायता एकत्रित की, जिसे आगे जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा।

विद्यार्थियों ने न केवल परिसर में बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में जाकर भी लोगों से चावल, आटा, दाल, तेल जैसी जरूरी खाद्य सामग्री एकत्र की। इसके अलावा, कई लोगों ने स्वेच्छा से मॉनेटरी डोनेशन भी दिया।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह पहल विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना को जागृत करती है। यह केवल दान नहीं, बल्कि सहानुभूति, सहभागिता और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है।

छात्रों ने इस अभियान को एक सीखने और समाज से जुड़ने का सशक्त माध्यम बताया। एकत्रित सामग्री को जल्द ही स्थानीय जरूरतमंद परिवारों या संस्थाओं को वितरित किया जाएगा।

यह अभियान 'सेवा ही धर्म है' के आदर्श को साकार करता है और एनएसएस इकाई की समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Scroll to Top