पाकिस्तान के बन्नू में बड़ा आतंकी हमला
आत्मघाती विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया, 6 पुलिसकर्मी घायल
पाकिस्तान/02/09/2025
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के बन्नू जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा ठिकाने को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया। अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कम से कम 5 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
कैसे हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, हमला उस समय हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार को Federal Constabulary Lines (FC Lines) के मुख्य गेट से टकरा दिया। जोरदार धमाके के बाद पांच आतंकी परिसर में घुस गए और ऑफिस पर कब्जा करने की कोशिश की। सुरक्षाबलों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई शुरू की और मौके पर ही एक आतंकी को मार गिराया।
मुठभेड़ और घायल पुलिसकर्मी
इसके बाद पुलिस, अर्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान छेड़ा। मुठभेड़ के दौरान भारी गोलीबारी हुई जिसमें चार और आतंकवादी मारे गए। इस दौरान कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन के एसएचओ गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पांच अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए। सभी घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा अधिकारियों की प्रतिक्रिया
DIG बन्नू सज्जाद खान ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और इलाज का जायजा लिया। वहीं, डीपीओ सलीम अब्बास कलाची, जो पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे, ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “आतंकी कभी मुसलमान नहीं हो सकते और आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
आतंकी गतिविधियों का गढ़ है यह इलाका
खैबर पख्तूनख्वा का यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है और लंबे समय से आतंकी गतिविधियों का गढ़ माना जाता रहा है। यहां अक्सर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
तलाशी अभियान जारी
हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इलाके में छिपे सभी आतंकियों का सफाया नहीं कर दिया जाता।