पाकिस्तान में MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 सैनिकों की मौत से मचा हड़कंप
पाकिस्तान/01/09/2025
पाकिस्तान में सोमवार, 1 सितंबर को एक बड़ा हादसा हुआ जब पाकिस्तानी सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर गिलगित-बाल्टिस्तान प्रांत के चिलास शहर में अचानक क्रैश हो गया। हादसा इतना जोरदार था कि टकराने के तुरंत बाद विस्फोट हुआ और पूरा इलाका धुएं के गुबार से ढक गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और सेना ने तुरंत राहत व बचाव अभियान शुरू किया।
इस दुखद हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो पायलट और तीन क्रू मेम्बर्स शामिल हैं। सेना ने उनके शहीद होने की पुष्टि की है। अभी तक हेलीकॉप्टर के गिरने की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी को इसकी संभावित वजह बताया जा रहा है। हादसे के बाद इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है और उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में इससे पहले भी कई बार सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो चुके हैं। इस तरह की घटनाओं ने एक बार फिर देश में एविएशन सुरक्षा और रखरखाव व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।