NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

हिमाचल के MP और MLA ने तो नहीं किया, जो पप्पू यादव ने कर दिया

पटना/06/09/2025

pappu yadav

हिमाचल प्रदेश, पंजाब और गुजरात इन दिनों भीषण बाढ़ से जूझ रहे हैं। हजारों परिवार बेघर हो गए हैं, लोगों की आजीविका खत्म हो गई है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। ऐसे कठिन समय में जहां स्थानीय नेताओं और प्रतिनिधियों से जनता को बड़ी उम्मीदें थीं, वहां बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने वह कर दिखाया जो हिमाचल के कई सांसद और विधायक भी नहीं कर पाए।

पटना से लेकर शिमला तक पप्पू यादव के इस कदम की चर्चा है। उन्होंने एलान किया है कि वह अपने सांसद के रूप में मिलने वाले पांच महीने का वेतन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान करेंगे। इसमें दो-दो महीने का वेतन हिमाचल और पंजाब को तथा एक महीने का वेतन गुजरात के पीड़ितों को दिया जाएगा।

पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा, “मैं सांसद के रूप में अपने पांच महीने का वेतन देश के अभूतपूर्व बाढ़ पीड़ित राज्यों के लोगों के लिए समर्पित कर रहा हूं।” उन्होंने आगे लिखा कि पंजाब और हिमाचल में आई तबाही और गुजरात की चिंताजनक स्थिति उन्हें बेहद दुखी कर रही है।

यही नहीं, सांसद पप्पू यादव ने वादा किया कि अगर हालात जल्दी नहीं सुधरते हैं, तो वे पूरा साल का वेतन भी बाढ़ पीड़ितों को दान कर देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे केवल आर्थिक मदद तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि खुद प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की मदद और सेवा करेंगे।

यह फैसला उस समय आया है जब हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के बाद स्थानीय जनता अपने ही नेताओं से नाराज़ और उपेक्षित महसूस कर रही है। ऐसे में पप्पू यादव का यह कदम मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बनकर सामने आया है।

Scroll to Top