NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने से गाड़ियों की परफॉर्मेंस और माइलेज पर क्या असर पड़ेगा?

petrol

भारत में लगातार बढ़ती जनसंख्या और वाहनों के इस्तेमाल के कारण पेट्रोल-डीज़ल की खपत तेजी से बढ़ रही है. कच्चे तेल के आयात पर भारी खर्च और प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार वैकल्पिक ईंधनों को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने पेट्रोल में 20 फीसदी तक इथेनॉल (E20) मिलाने की योजना तय समय से पहले लागू कर दी है.

क्या है E20 पेट्रोल?

E20 का मतलब है पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल की मिलावट. इथेनॉल एक बायोफ्यूल है, जिसे गन्ना, मक्का, चावल और कृषि अवशेषों से फर्मेंटेशन के जरिए बनाया जाता है.

क्यों जरूरी है इथेनॉल मिश्रण?
भारत लगभग 85% कच्चा तेल रूस, ईरान और सऊदी अरब जैसे देशों से आयात करता है. E20 को लागू करने से सालाना करीब 4 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा की बचत होगी. इसके साथ ही किसानों को भी फायदा होगा क्योंकि गन्ना और मक्का जैसी फसलों की मांग बढ़ेगी. सरकार का दावा है कि E20 के इस्तेमाल से लगभग 700 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम हुआ है.

वाहनों पर क्या होगा असर?

इथेनॉल के उपयोग पर अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक परिवहन वैकल्पिक ईंधन और इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपर्ट डॉ. वलवन अमुथन ने बताया कि—

पुराने वाहनों पर असर: E20 का इस्तेमाल करने से पुराने वाहनों में जंग लगने, रबर पाइप और सील खराब होने जैसी समस्याएं आ सकती हैं. साथ ही माइलेज में 6-7% तक की कमी हो सकती है.

BS-IV और BS-VI इंजन: ये वाहन मूल रूप से E10 के लिए बने हैं, इसलिए E20 के इस्तेमाल से परफॉर्मेंस घट सकती है और इंजन में खटखट की समस्या आ सकती है. माइलेज भी 6 से 10% तक कम हो सकता है.

नए इंजन (BS-VI Stage 2): अप्रैल 2023 से ऑटो कंपनियां E20 अनुकूल इंजन लॉन्च कर रही हैं. इन गाड़ियों में बड़ी समस्या नहीं होगी.

क्या भविष्य में E20 से ज्यादा इथेनॉल का इस्तेमाल होगा?

ब्राज़ील जैसे देशों में E85 (85% इथेनॉल, 15% पेट्रोल) पहले से इस्तेमाल हो रहा है. भारत में भी फ्लेक्स-फ्यूल वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. मारुति सुजुकी, टोयोटा और बजाज जैसी कंपनियां पहले ही ऐसे इंजनों का परीक्षण कर चुकी हैं.

क्या पेट्रोल की कीमत घटकर 55 रुपये होगी?

डॉ. अमुथन ने साफ किया कि सिर्फ इथेनॉल मिलाने से पेट्रोल की कीमत 55 रुपये नहीं होगी. पेट्रोल की कीमत का बड़ा हिस्सा टैक्स है. अगर केंद्र और राज्य सरकार टैक्स घटा दें, तो कीमत 45-50 रुपये तक आ सकती है. इथेनॉल पेट्रोल से सस्ता है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं.

Scroll to Top