NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

बाइक–स्कूटी सवारों ने पिकअप पर बरसाए पत्थर

pickup

सोलन । सोलन जिले के परवाणू के पास चक्की मोड़ में बीती रात एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। पिंजौर की सेब मंडी से माल बेचकर हिमाचल लौट रहे एक पिकअप चालक पर अज्ञात बाइक और स्कूटी सवार युवकों ने अचानक हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बिना नंबर की बाइक और स्कूटी पर सवार करीब 6 युवक टीटीआर क्षेत्र से ही पिकअप का पीछा कर रहे थे। रास्ते में उन्होंने चालक को बार-बार वाहन रोकने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। जब चालक ने गाड़ी नहीं रोकी तो हमलावरों ने चलते वाहन पर पत्थरों की बौछार कर दी।

हमले में पिकअप के शीशे टूट गए और एक पत्थर सीधे अंदर जाकर चालक की बाजू पर लग गया, जिससे वह घायल हो गया। बावजूद इसके, चालक ने हिम्मत दिखाई और गाड़ी को रोके बिना तेज गति से आगे बढ़ाता रहा। जैसे ही वह चक्की मोड़ पहुंचा और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को देखा तो उसने तुरंत पिकअप रोक दी। पुलिस को देखते ही हमलावर मौके से फरार हो गए।

इस घटना से स्थानीय लोगों और चालक में गहरी सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा हो गई है। चालक का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं और यदि समय रहते पुलिस ने सख्त कदम नहीं उठाए तो भविष्य में यह गुंडागर्दी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

क्षेत्र के लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से हमलावरों की तुरंत और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Scroll to Top