चीन से लौटते ही पीएम मोदी का सीएम मान को फोन, हर संभव मदद का भरोसा
पंजाब /02/09/2025
पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है। लगातार भारी बारिश से सतलुज, व्यास और रावी नदियां उफान पर हैं, जबकि व्यास और घग्गर नदियों का बहाव लगातार बढ़ रहा है। रावी नदी का पानी गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक और कलानौर के साथ-साथ अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में फैल चुका है। इस वजह से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। बाढ़ से अब तक लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और कई जिलों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। खेत, घर और सड़कें पानी में डूब गए हैं, वहीं कई लोगों की जान भी इस आपदा में चली गई है।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन शहर में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद जैसे ही दिल्ली लौटे, उन्होंने तुरंत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से बाढ़ की मौजूदा स्थिति पर जानकारी ली और राज्य को हर संभव मदद व सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है और आपदा से निपटने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को होशियारपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हुए “एक-एक पैसे के नुकसान” की भरपाई करेगी। सीएम मान ने कहा कि सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
राज्य में प्रशासनिक टीमों और एनडीआरएफ की टुकड़ियों ने मोर्चा संभाल रखा है। नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और राहत शिविरों में भोजन, पानी व दवाइयों की व्यवस्था की गई है। यह बाढ़ पंजाब की हाल के वर्षों की सबसे गंभीर आपदा मानी जा रही है, जिसने लोगों को गहरी चिंता और संकट में डाल दिया है।