NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा की

नई दिल्ली।22|08|2025

modi macro

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को फोन पर अहम बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में जारी तनाव के शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा की। साथ ही भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि “मित्र राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान की संभावनाओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया।”

बातचीत के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “मैंने अभी-अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। हमने यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर अपनी स्थिति के बारे में बताया ताकि यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा की मजबूत गारंटी के साथ न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की ओर बढ़ा जा सके। व्यापार संबंधी मुद्दों पर, हम सभी क्षेत्रों में अपने आर्थिक आदान-प्रदान और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर सहमत हुए, जो हमारी संप्रभुता और स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्ण है।”

मैक्रों ने आगे कहा कि, “फरवरी में पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट के बाद, हम 2026 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट की सफलता के लिए काम कर रहे हैं। अधिक प्रभावी बहुपक्षवाद के लिए, हमने 2026 में फ्रांस की जी-7 अध्यक्षता और भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता को ध्यान में रखते हुए निकट समन्वय पर सहमति व्यक्त की।”

भारत और फ्रांस लंबे समय से रक्षा, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में घनिष्ठ साझेदार रहे हैं। दोनों नेताओं की यह वार्ता न केवल यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में अहम है बल्कि वैश्विक स्तर पर रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने वाला कदम भी मानी जा रही है।

Scroll to Top