पीएम मोदी का गुजरात दौरा: ₹5400 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी
अहमदाबाद/25/08/2025
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान वह ₹5400 करोड़ से अधिक की लागत वाली कई बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी सबसे पहले गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में सड़क, रेलवे और बिजली वितरण से जुड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए वह इन योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इस दौरे की खास बात यह है कि प्रधानमंत्री हंसलपुर में सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) ‘ई-विटारा’ को हरी झंडी दिखाएंगे। यह कार भारत की इलेक्ट्रिक वाहन यात्रा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इसके अलावा, वह तोशिबा, डेंसो और सुजुकी के संयुक्त उद्यम टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के अनुसार, अब बैटरी के 80% से अधिक मूल्य का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।
रेलवे क्षेत्र में प्रधानमंत्री ₹1400 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें मेहसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण और गेज परिवर्तन शामिल है। इसके साथ ही यात्री व मालगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिससे लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।
सड़क परियोजनाओं में वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क का चौड़ीकरण, नए अंडरपास और रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शामिल है। इनका उद्देश्य यातायात भीड़भाड़ कम करना और औद्योगिक गतिविधियों को गति देना है। बिजली क्षेत्र में अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में ₹1000 करोड़ से अधिक लागत वाली वितरण योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, ताकि बिजली कटौती की समस्या कम हो और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो। शहरी विकास के मोर्चे पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत झुग्गी पुनर्वास, सरदार पटेल रिंग रोड का चौड़ीकरण, और आधुनिक सीवरेज एवं जल प्रबंधन प्रणालियों की आधारशिला रखेंगे। साथ ही अहमदाबाद में नया स्टाम्प एवं पंजीकरण भवन और गांधीनगर में राज्य स्तरीय डेटा केंद्र का उद्घाटन करेंगे, जिससे डिजिटल गवर्नेंस और डेटा सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
हरित ऊर्जा की दिशा में भी यह दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री टीडीएस बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की शुरुआत करेंगे। यह कदम भारत को आत्मनिर्भर ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र की ओर ले जाएगा और स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को बढ़ावा देगा।
कुल मिलाकर, पीएम मोदी का यह दौरा न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश के लिए बुनियादी ढांचे, स्वच्छ ऊर्जा और औद्योगिक विकास को नई गति देने वाला साबित होगा।