प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना मानते हैं
दौरा कर आपदा के दर्द को समझा और दिल खोलकर की प्रदेश की मदद: भाजपा
शिमला/10/09/2025
शिमला: हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना मानते हैं। उन्होंने खुद आकर आपदा के जख्म देखे और दिल खोलकर हिमाचल की मदद की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के बाद धर्मशाला हवाई पत्तन पर केंद्रीय अधिकारियों, प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और मुख्य सचिव की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की और उनकी आपबीती सुनी। लगभग 19 परिवारों ने अपनी परेशानियों को साझा किया, जिनमें एक अनाथ बच्ची की कहानी सुनकर प्रधानमंत्री भावुक हुए और उसे गोद में उठाकर दुख साझा किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद गगल हवाई अड्डे पर उतरते समय उनके चेहरे पर आपदा से उत्पन्न दर्द स्पष्ट दिखाई दिया, और उन्होंने किसी प्रकार के स्वागत उपहार या फूल नहीं लिए।
संजय शर्मा ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव द्वारा तैयार की गई आपदा प्रस्तुति को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इस संकट का सामना करेंगी। उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश मेरा घर है, मैंने यहां का अन्न और जल ग्रहण किया है और इसके लिए मैं प्रदेश का ऋणी हूँ।” उन्होंने केंद्र सरकार की अंतर-विभागीय टीमों द्वारा आपदा का आकलन किए जाने और जल्द ही और टीम भेजे जाने की जानकारी भी दी।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस त्रासदी में जान गंवाने वालों के लिए 2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति और घायलों के लिए 50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की सहायता की घोषणा की। साथ ही, प्रदेश सरकार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल पुनर्वास कार्य शुरू करने के लिए 1500 करोड़ रुपये फौरी राहत के रूप में देने की घोषणा की। यह हिमाचल प्रदेश के लिए पहला अवसर था जब प्रधानमंत्री ने बिना किसी लाग-लपेट के इतनी बड़ी आर्थिक सहायता प्रदान की।