NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

पीएम मोदी का मणिपुर, मिजोरम-असम दौरा :विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

नई दिल्ली/13/09/2025

pm modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को असम, मणिपुर और मिजोरम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करना और स्थानीय जनता से संवाद करना है। मिजोरम में 2023 में हुई हिंसा के बाद यह पीएम मोदी का पहला दौरा है, जो 862 दिनों बाद हो रहा है। विपक्ष ने लगातार प्रधानमंत्री पर सवाल उठाया था कि वे मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री सबसे पहले मिजोरम की राजधानी आइजोल में 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना से आइजोल पूर्वोत्तर में गुवाहाटी, अगरतला और ईटानगर के बाद रेल से जुड़ने वाला चौथा राजधानी शहर बन जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी आइजोल को दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता से जोड़ने वाली तीन नई ट्रेन सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे:

सैरांग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

कोलकाता-सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक)

गुवाहाटी-सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस (दैनिक)

मणिपुर में प्रधानमंत्री चुराचांदपुर और इंफाल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड में 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, जहां कुकी-जो जनजाति बहुसंख्यक है। वहीं, इंफाल के ऐतिहासिक कंगला किले में 1,200 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री स्थानीय विधायकों, नेताओं और नागरिक समाज संगठनों से भी मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे से पहले, मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए स्पीयर कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस. पेंढारकर ने चुराचांदपुर और अन्य जिलों का दौरा किया। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के बाद 13 फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है। इसके तहत 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा को भंग कर दिया गया है, जिसका कार्यकाल 2027 तक है।

मणिपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी पहुंचेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि पीएम मोदी 13 से 14 सितंबर तक असम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भारत रत्न भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी असम के विभिन्न स्थानों पर 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

दरांग जिले में प्रधानमंत्री दरांग मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग और जीएनएम स्कूल की आधारशिला रखेंगे, जिन पर कुल 567 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा, नारेंगी-कुरुवा पुल और गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की आधारशिला भी रखी जाएगी, जिसका अनुमानित निवेश 7,000 करोड़ रुपये है। गुवाहाटी में गोलाघाट जिले में नुमालीगढ़ रिफाइनरी के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले बांस-आधारित इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन और 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की पेट्रो फ्लुइडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर इकाई की आधारशिला रखेंगे।

इस दौरे का उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्यों में बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं को गति देना, स्थानीय समुदायों से संवाद करना और शांति प्रक्रिया को मजबूत करना है।

Scroll to Top