पीएम मोदी का दबाव या रणनीति? ट्रंप का भारत पर बदला रुख
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के रिश्तों में अचानक नया मोड़ देखने को मिला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर अपना रुख बदलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें "एक महान प्रधानमंत्री" बताया। हाल ही तक भारत पर 50% टैरिफ लगाने वाले ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।
टैरिफ युद्ध और तनाव
हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ गया था। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 50% कर दिया गया। भारत की ओर से लगातार बातचीत और कूटनीतिक प्रयास किए गए, लेकिन ट्रंप भारत को लेकर तीखे बयान देते रहे।
पीएम मोदी की कूटनीति
इस बीच पीएम मोदी की चीन यात्रा और एससीओ (SCO) समिट में रूस-चीन के साथ बढ़ते रिश्तों ने अमेरिका को चिंता में डाल दिया। भारत ने साफ संदेश दिया कि वह अमेरिकी दबाव में आने वाला नहीं है और अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा। भारत की यह स्पष्ट रणनीति अमेरिका पर दबाव बनाती नजर आई।
अमेरिका का बदलता रुख
भारत के तेवरों और कूटनीतिक संतुलन ने ट्रंप प्रशासन को नरम रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया। ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि वे हमेशा नरेंद्र मोदी के मित्र रहेंगे। उन्होंने पीएम मोदी की कार्यशैली की भी सराहना की।
भारत की कूटनीति और पीएम मोदी की रणनीति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर दिखाया है। ट्रंप का बदला हुआ रवैया इस बात का संकेत है कि भारत अब वैश्विक राजनीति में अपनी मजबूत स्थिति बना चुका है और अमेरिका जैसे महाशक्ति को भी अपने रुख पर विचार करने के लिए मजबूर कर रहा है।