NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

भारत-चीन रिश्तों पर पीएम मोदी का बयान, जापान दौरे के बाद जाएंगे तियानजिन

pm modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने विदेश दौरे पर हैं। गुरुवार को वह दिल्ली से जापान की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए। जापान यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी अखबार ‘द योमियोरी शिंबुन’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत और चीन के बीच आपसी सम्मान और हितों के आधार पर द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़ाने के लिए भारत तैयार है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक आर्थिक अस्थिरता को देखते हुए भारत और चीन जैसे बड़े देशों के बीच स्थिर और सौहार्दपूर्ण संबंध विश्व शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बेहद ज़रूरी हैं।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, चुनौतियों का समाधान करने और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल कज़ान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई उनकी मुलाकात के बाद से भारत-चीन संबंधों में स्थिर और सकारात्मक प्रगति हुई है।

Scroll to Top