NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

पौंग डैम खतरे के निशान से ऊपर, निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट

कांगड़ा/03/09/2025

PONG DAM

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। अगस्त के आखिर में मानसून ने पूरे प्रदेश में तबाही मचाई है और अब कांगड़ा जिले में स्थित पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इससे निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा और बढ़ गया है।

बुधवार सुबह 8 बजे तक पौंग डैम का जलस्तर 1393.52 फीट दर्ज किया गया। इस दौरान डैम में 2,00,177 क्यूसेक पानी का प्रवाह हुआ। डैम से 79,659 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसमें से 62,671 क्यूसेक स्पिलवे और 16,988 क्यूसेक टरबाइन के माध्यम से निकाला गया। पौंग से छोड़े गए पानी का स्तर एसएनबी डाउनस्ट्रीम पर 68,159 क्यूसेक और एमएचसी पर 11,500 क्यूसेक दर्ज किया गया।

लगातार बढ़ते जलस्तर और खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने फतेहपुर और इंदौरा क्षेत्र समेत निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है, हालांकि 4 सितंबर से राहत मिलने की संभावना है। तब तक पौंग डैम और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना रह सकता है।

Scroll to Top