पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, कांगड़ा व आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है। ब्यास नदी उफान पर है और कांगड़ा जिले स्थित पौंग डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। डैम से बड़े पैमाने पर पानी छोड़े जाने से फतेहपुर और इंदौरा उपमंडल के कई गांव जलमग्न हो गए हैं।
बीबीएमबी प्रबंधन के अनुसार, सोमवार सुबह डैम का जलस्तर 1390.89 फीट दर्ज हुआ, जबकि पानी की आमद 1,17,553 क्यूसेक तक पहुंच गई। दबाव कम करने के लिए प्रबंधन को 79,891 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा। इसमें 17,079 क्यूसेक टरबाइनों से और 62,812 क्यूसेक स्पिलवे से निकाला गया।
लगातार पानी छोड़े जाने से खेतों में पानी भर गया है, सड़कें डूब गई हैं और कई गांवों का संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कुछ परिवार सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं, जबकि कई लोग अपने घर और खेत छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि हालात और बिगड़ सकते हैं क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राहत एवं बचाव दल अलर्ट पर हैं और प्रभावित इलाकों में लगातार निगरानी की जा रही है।