प्रो. बिहारी लाल को वाराणसी में मिला नया दायित्व
बिलासपुर।18।08।2025
वाराणसी की धरती पर बिलासपुर के झंडूता क्षेत्र के भदौल गांव के लाल प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रो. शर्मा को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली ने रानी पद्मावती तारा योगतंत्र आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, इंद्रपुर-शिवपुर वाराणसी की प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी उन्हें तीन वर्षों के लिए सौंपी गई है। वर्तमान में प्रो. बिहारी लाल शर्मा संपूर्र्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति हैं। उनके अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। यह निर्णय न केवल प्रो. शर्मा की शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षमता का सम्मान है, बल्कि भारतीय संस्कृति, संस्कृत भाषा और परंपराओं के संरक्षण में उनके निरंतर योगदान की उच्च मान्यता भी है। प्रो. शर्मा की नियुक्ति से न सिर्फ बिलासपुर का गौरव बढ़ा है, बल्कि हिमाचल प्रदेश का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी व्यक्ति शिक्षा और संस्कृति की ऊंचाइयों को छू सकता है।