NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

कुल्लू में प्रलय:सात दिन तक दुनिया से कटा एक प्रोफेसर

kullu

बंजार : भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में जिंदगी को ठप कर दिया है। इसी दौरान जेएनयू के प्रो. वर्यम सिंह ने अपने अनुभव साझा किए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले सात दिनों तक न बिजली रही, न टेलीफोन, न इंटरनेट, न रेडियो और न ही टेलीविजन। अखबार तो पूरे 15 दिनों से नहीं पहुंच पाया। पीने का पानी उपलब्ध नहीं था और नहाना-धोना बारिश के पानी से करना पड़ा। सड़कें उखड़ी हुईं या मलवे से भरीं रहीं, जिस वजह से कोई वाहन भी नहीं चल पा रहा था।

प्रो. सिंह ने कहा कि उनका घर भी नदी की चपेट में आने लगा था। घर का पिछला हिस्सा बाढ़ से प्रभावित हुआ और आगे का हिस्सा धंसने लगा। ऐसी घड़ी में उन्हें रूसी कवि निकोलाई जबोलोत्स्की की रचनाएं याद आईं, जिनका अनुवाद उन्होंने कुछ वर्ष पहले किया था।

उन्होंने कहा कि इन कविताओं को दोबारा पढ़ने पर नए अर्थ सामने आए — "प्राकृतिक आपदाओं का कारण हम स्वयं हैं।" आने वाले दिनों में वे इन कविताओं को एक-एक कर साझा करेंगे।

Scroll to Top