राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा में अभिभावक-शिक्षक संघ का गठन, कमल लोहिया बने अध्यक्ष
शिक्षा के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की सक्रिय भूमिका पर दिया गया जोर
शिमला | राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, कोटशेरा (शिमला) में आज अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) का गठन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ, जिसमें कमल लोहिया को अध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम की शुरुआत PTA सचिव डॉ. निखिल सारटा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने बीते सत्र का वित्तीय ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि संघ की निधि का उपयोग पारदर्शिता के साथ विद्यार्थियों के हित में किया गया है। उन्होंने खेल, सांस्कृतिक और नैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की आगामी योजनाएं भी साझा कीं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा का दायरा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास पर भी बराबर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस टेबल, और जल्द बनने वाला खेल मैदान विद्यार्थियों को नए अवसर प्रदान करेगा।
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए कमल लोहिया ने भरोसा दिलाया कि PTA एक सक्रिय मंच बनेगा और विद्यार्थियों की हर ज़रूरत को प्राथमिकता दी जाएगी।
अन्य निर्वाचित पदाधिकारी हैं – राजेश ठाकुर (उपाध्यक्ष), रीना ठाकुर (सलाहकार), उर्मिला तोमर (संयुक्त सचिव) और डॉ. निखिल सारटा (सचिव)। सदस्य के रूप में नवनीत कौर, सुधा मुखिया, वी.पी. लोहिया, निशा शर्मा, सुशील कुमार और रचना लोहिया चुने गए। शिक्षक सदस्यों में डॉ. पूनम किमटा, डॉ. विजेता, डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ. बृजमोहन प्रजापति और परमानंद शामिल हैं।