NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

पंजाब: AAP विधायक पठानमाजरा पुलिस से फरार, 1 घायल

harjeet singh

पंजाब की सनौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। मंगलवार सुबह उन्हें हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस उन्हें पटियाला के रास्ते पंजाब ले जा रही थी, तभी रास्ते में पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।


इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पठानमाजरा और उनके साथी दो गाड़ियों – एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में फरार हो गए। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया है, लेकिन स्कॉर्पियो में फरार विधायक का पीछा अभी भी पुलिस टीम कर रही है। गिरफ्तारी से पहले पठानमाजरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था।


इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पंजाब पुलिस ने उनकी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने मामले में IPC की धारा 376 (रेप) के तहत केस दर्ज किया है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की AAP टीम पंजाब पर हावी होने की कोशिश कर रही है और उनकी आवाज दबाई जा रही है।


पठानमाजरा पहले भी विवादों में घिरे रह चुके हैं। साल 2022 में उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने उन पर पहली शादी छिपाने और मारपीट के आरोप लगाए थे। इसके अलावा एक कथित अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद भी वे सुर्खियों में रहे थे।

Scroll to Top