सेवा ही धर्म है: अक्षय कुमार ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों को दिए 5 करोड़
पंजाब में आई भीषण बाढ़ से जहां हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं मदद के लिए कई हस्तियां आगे आ रही हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने 5 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं।
अक्षय कुमार का बयान
अक्षय कुमार ने कहा, “मैं 5 करोड़ रुपये दे रहा हूं पंजाब बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए, लेकिन मैं होता कौन हूं डोनेट करने वाला? मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे मौका मिला मदद करने का। यह मेरी सेवा है, मेरी तरफ से छोटा-सा कॉन्ट्रिब्यूशन है।
उन्होंने आगे कहा कि वह पंजाब में अपने भाइयों और बहनों पर आई प्राकृतिक आपदा के जल्द खत्म होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
हमेशा मदद के लिए आगे रहते हैं अक्षय
अक्षय कुमार हर संकट की घड़ी में मदद के लिए सबसे आगे रहते हैं। चाहे चेन्नई बाढ़ हो, कोविड का समय हो या शहीदों के परिवार की मदद, अक्षय ने हमेशा दिल खोलकर योगदान दिया है। उन्होंने ‘भारत के वीर’ ऐप के जरिए भी सैनिक परिवारों की सहायता की थी।
अन्य सितारे भी कर रहे हैं सहयोग
अक्षय के अलावा दिलजीत दोसांझ, सोनू सूद, रणदीप हुड्डा, गिप्पी ग्रेवाल, हिमांशी खुराना, जसबीर जस्सी, करण औजला, गुरु रंधावा और एमी विर्क भी अब तक मदद कर चुके हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ऐलान किया है कि उनकी फिल्म महेर के पहले दिन की वर्ल्डवाइड कलेक्शन पंजाब बाढ़ पीड़ितों के नाम की जाएगी।