NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

पंजाब के बड़े गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार पिस्टल और कारतूस बरामद

शिमला। 16/08/2025

kartus

शिमला। जिला पुलिस ने बालूगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत टुटू से पंजाब के एक बड़े गैंग से जुड़े तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस को चिट्टा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, लेकिन दबिश के दौरान चिट्टा न मिलकर हथियार और कारतूस हाथ लगे। जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को एसआईयू टीम तवी मोड़ पर मौजूद थी, तभी सूचना मिली कि बाबू राम भवन की पहली मंजिल पर तीन युवक ठहरे हुए हैं और वहां से नशे का कारोबार चल रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में दबिश दी और मौके पर गुरजीत सिंह (27) निवासी मुक्तसर, प्रदीप कुमार उर्फ सुखा (24) और जगपाल सिंह (27) निवासी अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कमरे से एक पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने इन्हें कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)(ए) के तहत मामला दर्ज किया। एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पकड़े गए युवक पंजाब के एक बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं और उनके हिमाचल से क्या संपर्क हैं, इसकी गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि पिस्टल और कारतूस कहां से लाए गए और यहां किस वारदात को अंजाम देने की योजना थी। पुलिस का मानना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद नशे और हथियारों की तस्करी से जुड़े कई अहम नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

Scroll to Top