NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

राजभवन में ‘ऐट होम’ का आयोजन

शिमला। 15/08/2025

rajyapal shiv pratap shukla

शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ‘ऐट होम’ का आयोजन किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इस अवसर पर उपस्थित थे। लेडी गर्वनर जानकी शुक्ला भी इस मौके पर मौजूद रहीं। सांसद हर्ष महाजन, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायधीश, विधायक हरीश जनारथा, पूर्व सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, जीओसी-इन-सी आरटैªक ले. जनरल देवेंद्र शर्मा, विभिन्न आयोगों, बोर्डों, निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान और उप-महापौर उमा कौशल, कुलपति, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण, पुलिस और सैन्य अधिकारी, शहर के गणमान्य व्यक्ति और पूर्व सैनिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: यहाँ क्लिक करें अगले संबंधित लेख के लिए

Scroll to Top