रक्कड़ में 10 लाख से बनेगा नागेश्वर सामुदायिक भवन : सुधीर
अमर शहीद राइफ़लमैन सुनील जंग मेहत स्मृति गेट का किया शिलान्यास
बटवाल फाउंडेशन का भी खनियारा में बनेगा भवन
धर्मशाला | 14|08|2025
धर्मशाला । ग्राम पंचायत रक्कड़ में 10 लाख रुपये से नागेश्वर सामुदायिक भवन बनाया जाएगा, जबकि खनियारा में बटवाल फाउंडेशन भवन और अमर शहीद राइफ़लमैन की स्मृति में गेट भी बनाया जाएगा । वीरवार को विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक श्री सुधीर शर्मा जी ने विभिन्न विकास कार्यों की आधारशीला रखी ।
रक्कड़ में नागेश्वर सामुदायिक भवन के लिए पाँच लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है, जबकि पाँच लाख रुपये बाद में जारी कर दिए जाएँगे । इसके अलावा यहाँ पर नौ लाख रुपये से ट्यूबवेल और पार्किंग भी बनाई जाएगी । विधायक श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि खनियारा में बटवाल फाउंडेशन का अत्याधुनिक भवन बनाया जाएगा, जिसके लिए पाँच लाख रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है, शेष धनराशि बाद में जारी कर दी जायेगी । इसके अलावा अमर शहीद राइफलमैन सुनील जंग मेहत की स्मृति में स्मृति गेट भी बनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से शहीद की शहादत को आने वाली पीढ़ी याद रखेगी । इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता भवनेश चौधरी, शहरी अध्यक्ष डॉ विशाल नेहरिया, ग्रामीण मंडल महामंत्री श्री कैलाश वालिया, बटवाल फाउंडेशन अध्यक्ष नीरज व्यास , सुक्रांत थापा , अविनाश थापा , कार्यालय सचिव केप्टन राजेन्द्र गौतम और युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सुशील कपूर सहित सैंकड़ों की तादात में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
विधायक श्री सुधीर शर्मा ने रक्कड़ में रोपा वान का पौधा
वन विभाग के आयोजित 76वाँ राज्य स्तरीय वन महोत्सव अभियान वीरवार को रक्कड़ में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विधायक श्री सुधीर शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि भाग लिया । ग्राम पंचायत रक्कड़ के स्लाइडिंग जोन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री सुधीर शर्मा जी ने वान का पौधा लगाया । इस मौके पर नगर निगम धर्मशाला वार्ड नंबर-05 की पार्षद श्रीमती राजकुमारी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता भवनेश चौधरी मुख्य रूप से शामिल रहे । वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये ।